राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वृद्धजनों को सहायक कीट का हुआ वितरण
गड़वार(बलिया) श्री जंगली बाबा धाम,गड़वार पर राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वृद्धजनों के उपयोग के लिए सहायक कीट वितरित किया गया।जिससे सैकड़ों लाभार्थी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने किया।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के लाभ के लिए कोई-न-कोई योजना ला रही है जिसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिल रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक सतीश उपाध्याय, श्रीनिधि सिंह (आसरा केंद्र बलिया) रहे।इस मौके पर टुनटुन उपाध्याय, राजेश मिश्रा, ओमप्रकाश वर्मा, पिंटू उपाध्याय, हर्षित पटेल,नितेश गुप्ता, सर्वजीत मौर्या, अमित सोनी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments