4 नवंबर को प्रभाकर सिंह सेवा समिति गायघाट के तत्वावधान में भव्य गंगा आरती
रेवती (बलिया) प्रभाकर सिंह सेवा समिति गायघाट, रेवती के तत्वावधान में हुकुमछपरा गंगा तट पर 4 नवंबर की संध्या बेला पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की सूचना देते हुए आयोजन समिति के सदस्य संजय सिंह ने बताया कि गंगा आरती के पश्चात स्नानार्थियों के लिए ठहरने व भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। इसके पूर्व श्री सिंह द्वारा हुकुम छपरा गंगा तट के गंगा आरती के स्थान घाट का जायजा लिया गया। इस दौरान पूर्व प्रधान राजेश पांडेय, पिंटू सिंह आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी


No comments