नगर पंचायत मनियर में लगे सभी होर्डिंग उतारे गये
मनियर, बलिया । नगर पंचायत मनियर के प्रमुख चट्टी चौराहे से सोमवार को करीब 11 बजे पुलिस के साथ नगर पंचायत के कर्मचारियों सहित हाइड्रोलिक वाहन से पोस्टर व होर्डिंग उतारने लगी तो स्थानीय लोग चुनाव की आंचार संहिता पर चर्चा शुरू कर दिए। यह कार्य अब तक केवल आचार संहिता पर किया जाता है। लेकिन मौजूद कर्मचारियों से लोगो ने जानना चाह रहे थे तो कर्मचारियों का जबाब यही था कि सार्वजनिक स्थानो पर बैनर पोस्टर लगाना मनाही है । उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बैनर पोस्टर उतारा जा रहा है। लेकिन नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा बस स्टैंड सहित नगर में लगे सभी होर्डिंग व पोस्टर को उतार कर नगर पंचायत में ले जाकर रख दिए। इस संबंध में ईओ मनियर अनिल कुमार ने बताया कि एसडीएम बांसडीह के निर्देश पर सर्वजनिक स्थानो पर लगा होर्डिगं उतारा जा रहा है। लेकिन एसडीएम बांसडीह से दुरभाष पर बार बार सम्पर्क करना चाहा गया तो फोन रिसिव नही हुआ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments