छपरा सुरेमनपुर बलिया के रास्ते चलने वाली ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन व निरस्त होने से यात्रियों को हो रही भारी असुविधा
बलिया : छपरा सुरेमनपुर बलिया के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनों के निरस्त होने अथवा काफी विलंब से चलने से लोगों को घोर असुविधा झेलनी पड़ रही है। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्निर्माण के लिए तोड़फोड़ किए जाने से यात्रियों को ठंड से बचने में भी भारी दिक्कत हो रही है। क्योंकि वेटिंग रूम टीन सेड सहित कई जरूरी स्थान पर रेलवे ने तोड़फोड़ किया है। उत्सर्ग एक्सप्रेस, डाउन लखनऊ छपरा एक्सप्रेस, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, गोंदिया एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को रद्द कर देने अथवा उनका मार्ग परिवर्तित कर देने से यात्री परेशान है। कोहरा के चलते स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पवन एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन कई घन्टे विलंब से चल रही है। ऐसे में सड़क यातायात की व्यवस्था विकल्प के रूप में नहीं होने से यात्री परेशान है। यात्रियों का कहना है कि जरूरी कार्य के लिए इस भीषण शीतलहर में जनपद मुख्यालय व प्रदेश के दूसरे शहरों में जाने के लिए एकमात्र माध्यम ट्रेन है, और थोक में इन्हें कैंसिल कर देने या इनका मार्ग परिवर्तित कर देने से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने रेलवे के अधिकारियों का ध्यान अपेक्षित करते हुए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था जैसे रेल बस आदि चलाने की मांग की है।
By- Dhiraj Singh
.jpeg)

No comments