Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

 



बलिया। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की आईटी प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही कालेज प्रशासन में खलबली मच गई। सूचना पर सीओ बांसडीह, सिटी मजिस्ट्रेट व थाना प्रभारी मौके पर पहुंच घटना का जायजा ले शव को पोस्मार्टम को भेजवाया दिया। 

  बांसडीह रोड़ थाना के राजकीय महिला पालटेक्निक कालेज में अंशु कुमार (18) पुत्री राजकुमार निवासी  केकवन थाना कानपुर की आईटी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह हास्टल में रहती थी। बुधवार की देर शाम छात्राएं खाना खाने गई थी। अंशु की रूममेट सौम्या वर्मा ने खाना खाने के लिए चलने को कहा। अंशु ने बाद में खाना की कह टाल दिया। कुछ देर बाद सौम्या खाना खाकर लौटी तो अंदर से कमरा बंद था, दरवाजा नहीं खुला तो छात्राओं द्वारा धक्का देकर खोला तो अंदर का नजारा देख सब चीख पड़ी। छात्राओं की चीख पुकार सुनकर कार्यवाहक वार्डन अनामिका घटना स्थल पर पहुंची तो उनके भी होश उड़ गये। उन्होंने तत्काल प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों क़ो सूचित किया। कमरे में पंखे के हुक में दुपट्टा पर अंशु का शव लटका था। प्रधानाचार्य सुनील कुमार सोनकर सहित अन्य शिक्षक मौके पर पहुंच गए। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कमरे की तलाशी ली, मौके से सुसाइट नोट मिला। कालेज प्रशासन ने व्यक्तिगत मामले को लेकर आत्महत्या करने की बात कही। पुलिस ने स्वजनों को घटना की सूचना  दे दी है, वह दोपहर तक पहुंच आएंगे। घटना के बाद कालेज को बंद कर दिया, अधिकतर छात्राएं घर चली गई।



By- Dhiraj Singh

No comments