Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती में दो, दो ट्रांसफार्मर जलने से चार वार्डो की आठ हजार से अधिक आबादी प्रभावित

 


 रेवती (बलिया) प्रदेश सरकार की लाख कोशिश के बावजूद रेवती नगर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं हो पा रहा है। नव वर्ष के प्रथम दिन से ही स्नान, ध्यान व दैनिक क्रिया कर्म के समय सुबह 5 बजे बिजली आपूर्ति ठप्प हो जा रही है। आठ बजे सप्लाई आने के झलक दिखला कर बार बार ट्रिप हो जा रही है। दिन भर बिजली की अघोषित कटौती का क्रम लगा रहता है। 

रेवती थाना पर स्थित 400 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते एक सप्ताह से जला हुआ है। नगर पंचायत में मौजूद मोबाइल ट्रांसफार्मर को जोड़ कर विद्युत की आपूर्ति हो रही थी। दो दिन पूर्व काली माता के मंदिर के पास स्थित 100 केवीए का ट्रांसफार्मर भी जल गया। संविदा पर कार्यरत विद्युत कर्मियों द्वारा काली माता मंदिर क्षेत्र के जले ट्रांसफार्मर का लोड नगर पंचायत के मोबाइल टांसफार्मर से जोड़ दिया गया। जिसके चलते रविवार की रात नगर पंचायत का मोबाइल टांसफार्मर भी जल गया। स्थिति यह हो गई है कि रेवती बाजार सहित वार्ड नं एक, दो, छ: व तेरह वार्डो की आठ हजार की आबादी बिजली के रहते हुए अंधेरे में रहने के लिए विवश हैं। नगर के समाजसेवी बबलू पांडेय ने उक्त जले दोनों टांसफार्मर को तत्काल बदले जाने की मांग संबंधित विभाग से की है।


पुनीत केशरी

No comments