स्व०उपेंद्र यादव,स्व०राज मंगल यादव,व स्व० राजेंद्र पांडेय को एक साथ श्रद्धांजलि दी गई
मनियर, बलिया। मैं यह सोचा नहीं था कि उपेंद्र यादव और राज मंगल यादव हमको छोड़कर चले जाएंगे ।जब राज मंगल यादव का एक्सीडेंट हुआ तो उस समय मैं दिल्ली था। ट्रेन और फ्लाइट में टिकट नहीं मिला तो मैं बाईरोड चल दिया और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मुलाकात हुई ।उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व नेता प्रतिपक्ष व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राम गोविंद चौधरी ने मनियर थाना क्षेत्र के पनीचा में मंगलवार को स्वर्गीय उपेंद्र यादव के आवास पर स्व० उपेंद्र यादव के 12वीं पूण्य तिथि के अवसर पर स्व० उपेंद्र यादव, स्व० राज मंगल यादव व
स्व० राजेंद्र पांडेय को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा ।उन्होंने कहा कि राज मंगल यादव होनहार व मिलनसार लड़का था ।मैंने राज मंगल यादव से कहा कि तुम सबको मिलाकर पार्टी चलाओ तो राज मंगल यादव ने कहा कि मंत्री जी मैं इस्तीफा दे दूंगा लेकिन कुछ लोगों से मैं बात नहीं करूंगा ।राज मंगल यादव को हटाने का खड्यंत्र हुआ ।हमसे भी लोगों ने उलाहना दिया कि आप ही राज मंगल को हटवायें क्योंकि आप ही ने उन्हें अध्यक्ष बनवाया है ।तो मैंने कहा कि जब मैं अध्यक्ष बनवाया हूं तो उसे मैं क्यों हटाऊंगा? लेकिन विधि को मंजूर नहीं था भगवान उन्हें अपने ही बुला लिए।राज मंगल यादव एवं उपेंद्र यादव के लिए मेरा जीवन समर्पण रहेगा ।उन्होंने उपेंद्र यादव के परिवार के लोगों को बधाई दिया कि इन लोगों ने उपेंद्र की स्मृतियों के साथ-साथ स्वर्गीय राज मंगल यादव एवं स्वर्गीय राजेंद्र पांडेय के स्मृतियों को भी लोगों तक पहुंचाने का काम किया। इस मौके पर मनियर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य हरे राम सिंह, सपा बांसडीह विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, विधायक संग्राम सिंह यादव के सुपुत्र रोहित यादव, शिवजी त्यागी, राज नारायण यादव, शशिकांत चतुर्वेदी ,बीरबल राम, राज नारायण यादव विदेशी लाल यादव सहित आदि लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।इस मौके पर स्वर्गीय राज मंगल यादव के सुपुत्र रजनीश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक यादव , पूर्व शासकीय अधिवक्ता विजय यादव, स्वर्गीय उपेंद्र यादव के सुपुत्र प्रशांत यादव, मनियर सपा ब्लॉक अध्यक्ष रामाशंकर यादव ,धनीराम यादव, दयाशंकर यादव, सुरेंद्र यादव ,सिद्धार्थ यादव, शशांक यादव, आजाद यादव सहित आदिलोक उपस्थित रहे ।राघवेंद्र यादव ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पारस चौधरी एवं संचालन विजय यादव ने किया
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments