रेवती के पांच केंद्रो पर हाई स्कूल के 1652 परीक्षार्थियों में 122 रहें अनुपस्थित
रेवती (बलिया) सीसी कैमरे की कड़ी निगरानी व पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के तहत हाई स्कूल हिंदी प्रश्न पत्र के दिन रेवती इन्टर कालेज में 378 में 25 ,पीडी इन्टर कालेज गायघाट में 369 में 32 , एन डी इन्टर कालेज छेड़ी में 279 में 41 , अमर शहीद कौशल सिंह इन्टर कालेज नारायणगढ़ में 219 में 8 तथा श्रीकृष्ण सिंह इन्टर कालेज पियरौटा में 407 में 16 छात्र, कुल पांच केंद्रो पर 1652 परीक्षार्थियों में 122 छात्र अनुपस्थिति रहें।
एन डी इन्टर कालेज छेड़ी के केंद्र व्यवस्थापक अरूण कुमार ओझा ने बताया कि इस केंद्र पर छात्राओं की संख्या सर्वाधिक हैं सूचना दिए जाने के बावजूद एक भी महिला कक्ष निरीक्षक की नियुक्ति नही हो पाई है। थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के तहत शान्ति पूर्ण ढंग से परीक्षा में संचालित हुई।
पुनीत केशरी
No comments