Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तालाब किनारे मिला युवक का शव, चार दिन पहले हुआ था शादी, हत्या की आशंका



लखनऊ : मऊ के जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के उसरी गांव में तालाब किनारे एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को शव मिला। युवक की पहचान आजमगढ़ जिले के लारो गांव निवासी के रूप में हुई।मृतक की चार दिन पहले ही शादी हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान तो नहीं मिले लेकिन उसके पास मिले गमछे से गला घोटने की कयास लगाई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मृतक आजमगढ़ जिले के लारो गांव निवासी घनश्याम चौहान घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला के चौहानपुर में अपनु ससुराल में ही बीते कई सालों से रहता है। बीते 13 फरवरी को घनश्याम का बड़ा पुत्र लवकुश 24 का विवाह आजमगढ़ जिले के छतावारा गांव निवासी पायल के साथ हुई थी।शादी के दो दिन बाद से लवकुश दोहरीघाट थाना क्षेत्र के उसरी विश्वनाथ पुर प्राथमिक विद्यालय के बगल मे बने नए मकान अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर रात वह किसी के बुलाने के बाद घर के बाहर गया था, जहां रात में वह वापस नहीं लौटा। वहीं रविवार की सुबह भी जब नहीं आया तो पायल ने अपनी सास अंबिका को फोन कर इसकी सूचना दी। वहीं कुछ देर बाद कुछ राहगीरों द्वारा उसरी में तालाब के पास एक युवक के शव मिलने की सूचना पर जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो उसकी शिनाख्त लवकुश के रूप में की। घटना की जानकारी मिलने पर दोहरीघाट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के संबंध में एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, , पुलिस हर बिंदू पर जांच में जुटी है, शीघ्र ही घटना का अनावरण कर सुसंगत विधिक कार्यवाही की जाएगी।


By- Dhiraj Singh

No comments