शुद्ध निर्वाचक नामावली के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक
बलिया: जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली पूरी तरह शुद्ध बने, इसके लिए सब का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी बूथ लेवल एजेंट को भी इस कार्य पर नजर रखने के लिए तत्पर रहना होगा।राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने भी अपनी ओर से महत्वपूर्ण सुझाव दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि 23 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है। सभी प्रतिनिधियों को इसकी निशुल्क प्रति दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सूची को देख लें कि कहीं कोई गलत नाम तो नहीं अंकित हो गया है। यह भी कहा गया कि विशिष्ट व्यक्तियों का नाम भी जरूर देख लें। विशेष रूप से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम का अवलोकन जरूर कर लिया जाए। अगर संयोगवश नाम नहीं है तो वर्तमान में भी पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है, इसमें नाम अवश्य जोड़वा लिया जाए।
By- Dhiraj Singh


No comments