वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत कैथौली में लोगो को दी गयी जानकारी
मनियर, बलिया । भारतीय रिजर्व बैंक के एवोक इंडिया प्रोग्राम के अन्तर्गत वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम गुरूवार को कैथौली में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से LDM जितेंद्र झा ने बचत पर कहा की हम सभी को अपना पैसा बचाना चाहिए अनावश्यक खर्च नही करना चाहिए सरकारी योजनाओ के बारे विधिवत जानकारी दी बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा, जीवन ज्योति बीमा, सुकन्य योजना के बारे में जानकारी दी और FLCC अनिल शुक्ला सर ने साइबर सुरक्षा के और छात्रों को बैंकों जुड़ने के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी उसके बारे में फायदे भी बताएं और इस कार्यक्रम का संचालन CFL असिस्टेंट रीजनल हेड वर्धन पाठक ने किया जिन्होंने इस कार्यक्रम के बारे में एवोक इंडिया संस्था के बारे में विस्तृत रूप से लोगों को जानकारी दिया
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments