माँ कामाख्या शक्तिपीठ का धूमधाम से मना तृतीय वार्षिकोत्सव
गड़वार (बलिया) क्षेत्र के पीपरसंडा(गड़वार)स्थित माँ कामाख्या शक्तिपीठ मंदिर परिसर में शनिवार को कामाख्या माँ की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की व मन्दिर निर्माण की तृतीय वार्षिकोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मन्दिर परिसर में एक दिवसीय नवचंडी यज्ञ,पूजन,हवन व माता का अभिषेक किया गया। अहले सुबह से ही माता के पूजन अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। महिलाओं ने देवी गीत गाया।वहीं वृहद भंडारे का भी आयोजन किया गया। हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर स्वामी परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा),पुजारी राजेश सहित तमाम कार्यकर्ता व श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: धनेश पाण्डेय
No comments