Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बस को ओवरटेक करते बाइक सवार टेम्पो से भिड़े, रतसर के युवक की इलाज के दौरान मौत,साथी बाइक सवार हुआ गंभीर

 



रतसर (बलिया) बलिया रसड़ा मार्ग पर माधोपुर चीनी मिल के पास बुधवार को देर शाम बस को ओवरटेक करते समय बाइक सवार गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर कलां निवासी राजेश कुमार पाण्डेय उर्फ मंटू पाण्डेय(38) पुत्र स्व०सुरेश पाण्डेय और रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सोनईडीह निवासी मुन्ना (35) पुत्र इंद्रदेव राम सामने से आ रहे टेंपो से टकराकर बुरी तरह घायल हो गये।दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोंगो द्वारा घायल दोनों युवकों को रसड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उचित इलाज के लिए परिजनों द्वारा उन्हें मऊ स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां इलाज के दौरान  चिकित्सकों ने राजेश कुमार पाण्डेय मंटू को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर रसड़ा कोतवाली पहुंचे और घटना के संदर्भ में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने जरूरी कार्यवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इधर मंटू पाण्डेय की मौत की खबर से माहौल गमगीन रहा। मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments