साटा के विवाद में दबंगो ने महिला कलाकारों सहित आर्केस्ट्रा संचालक को पिट पीटकर किया लहूलुहान, किया कमरें में बंद
बलिया : साटा के विवाद में दबंगो ने आर्केस्ट्रा संचालक के कमरे में घुस कर उसे निर्ममतापूर्वक पीटा, बीच बचाव करने आई महिला कलाकारों को भी पिट पीटकर लहूलुहान कर दिया और उन्हें कमरे में बंद वाद्य यंत्रों को तोड़ने के बाद जान से मारने की धमकी देकर वापस चले गए।
घटना बैरिया थाना क्षेत्र के मठ योगेंद्र गिरी में एनएच 31 के किनारे बुधवार की रात की है। यही पर धतुरी टोला निवासी जितेंद्र मिश्र आर्केस्ट्रा संचालन का कार्यालय खोल रखा है। बगल के कमरों में महिला कलाकार व अन्य कलाकर रहते है। आरोप है कि बुधवार की रात बैरिया थाना क्षेत्र के डोमन टोला गांव निवासी मंतोष यादव 4- 5 लोगों के साथ जितेंद्र मिश्र के कमरे घुसकर लाठी डंडे से मारने पीटने लगे बीच बचाव करने आई आर्केस्ट्रा के कलाकार उर्मिला देवी, ज्योति व रोशनी को भी दबंगो ने लाठी डंडे से मारकर लहूलुहान कर दिया जिससे तीनो के सर फट गए। तीनों महिला कलाकार पंजाब की मूलनिवासी है। इस घटना के बाद आर्केस्ट्रा की महिला कलाकार काफी भयभीत है समाचार लिखे जाने तक बैरिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नही की है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
By- Dhiraj Singh
No comments