मुंडन संस्कार में भाग लेने आये एक ही परिवार के आठ लोग टेम्पू पलटने से घायल, गम्भीर
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के एन एच-31 पर बैरिया रविदास मंदिर के सामने गुरुवार को सुबह टेम्पू पलटने आठ लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों सभी घायलों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुँचाया । जहाँ भर्ती कर उनका ईलाज चल रहा हैं।
घटना के संदर्भ में बताया गया कि पड़ोसी बिहार राज्य के ग्राम मुकड़ेरा थाना रिवीलगंज निवासी लालबाबू राम (65), उनकी पत्नी मीराझरी (58), पुत्री सुशीला (35), सुगंती (30), प्रियंका (28) एवं नाती कल्लू (5), मुन्नी (4) एवं गुड्डी (2), दामोदरपुर लालगंज में मुंडन संस्कार में भाग लेने आये थे। जो बुधवार को ही सम्पन्न हो गया। गुरुवार को सुबह सुबह अपने घर मुकड़ेरा टेम्पू से लौट रहे थें कि बैरिया में रविदास मंदिर के सामने बैरिया बाजार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस से बचने के चक्कर मे टेम्पू पलट गई और टेम्पू में सवार आठ लोग घायल हो गए। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में भर्ती कर उपचार चल रहा है।
By- Dhiraj Singh
No comments