Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व सांसद व बाहुबली धनंजय सिंह के बॉडी गार्ड की गोली मारकर हत्या, चाकू से भी गोदा

 



लखनऊ : पूर्व सांसद व बाहुबली धनंजय सिंह के बॉडी गार्ड की गोली मारकर हत्या, चाकू से भी गोदा। जौनपुर में पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह के बॉडी गार्ड की हत्या कर दी है। गोली मारने के बाद उसे चाकुओं से भी गोदा गया है। वारदात की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर और जिला अस्पताल पहुंचे।

धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला भी जिला अस्पताल पहुंची हैं। श्रीकलां को मंगलवार की सुबह बी मायावती ने जौनपुर से बसपा का प्रत्याशी घोषित किया था। धनंजय सिंह फिलहाल जेल में हैं। उन्हें पिछले दिनों रंगदारी और अपहरण के मामले में कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई थी।

बताया जाता है कि सिकरारा के रीठी गांव निवासी 38 वर्षीय अनीस अली हाशमी के बिना धनंजय सिंह कहीं आते जाते नहीं थे। वह साए की तरह धनंजय के साथ ही रहता था। रोज की तरह मंगलवार को भी अनीस अली बाजार आया था। करीब सवा सात बजे वह पैदल ही मोबाइल पर किसी से बात करते हुए घर जा रहा था। घर से करीब 20 मीटर पहले ही घात लगाकर बैठे तीन बदमाशों ने उसे ललकारते हुए गोली मार दी। गोली लगते ही अनीस गिर पड़ा।

इसके बाद तीनों ने उसके शरीर पर चाकुओं से वार शुरू कर दिया। शोर सुनकर लोग जब तक मौके पर पहुंचते हमलावर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घायल अनीस को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। गांव में जिनसे रंजिश थी उनके बारे में परिवार के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। एसपी ने कहा कि शीघ्र घटना का खुलासा किया जाएगा। धनंजय की पत्नी श्रीकला और धनंजय के करीबी अशोक सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि चाकू व गोली मारकर हत्या की गई है।

जौनपुर में धनंजय सिंह की पत्नी के लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने से चुनाव रोचक हो गया है। यहां से भाजपा ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह को उतारा है। सपा ने कद्दावर नेता बाबू लाल कुशवाहा पर दांव लगाया है। धनंजय सिंह खुद इस बार चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके थे। लेकिन कोर्ट से सात साल की सजा के कारण उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।




डेस्क

No comments