Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने इस्तीफा दिया



मनियर, बलिया।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रौशन सिंह चन्दन कांग्रेस पार्टी द्वारा हाल ही में लिए गए एक निर्णय से खफा हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा है।चन्दन ने कहा है कि वह सन् 1995 से कांग्रेस पार्टी के सदस्य है। इसके अलावा वे एनएसयूआई अध्यक्ष बलिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलिया, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, प्रदेश संगठन मंत्री/ प्रभारी आजमगढ़ मण्डल, सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ, प्रदेश महासचिव उ० प्र० कांग्रेस कमेटी (विचार विभाग), प्रदेश उपाध्यक्ष उ० प्र० कांग्रेस कमेटी (सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ)आदि पदों पर रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष उ० प्र० कांग्रेस कमेटी (सहकारिता प्रकोष्ठ) पद पर है। चन्दन का कहना है कि विपक्ष में रहते हुए उन्होंने कई मुददों पर पार्टी का पक्ष दमदार तरीके से देश की जनता के समक्ष रखा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से पार्टी के स्टैण्ड से असहज है।रौशन सिंह चन्दन ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के भाई की जिसने हत्या की, उस हत्यारे की मौत पर प्रदेश अध्यक्ष की कमेटी के पदाधिकारी ही शोक संवेदना व्यक्त करने उस हत्यारे के घर गए जो कि बेहद ही निंदनीय है। प्रदेश अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने के लिए के लिए ऐसे पदाधिकारियों के आगे अपने आपको गिरवी रख चुके है। मैं अपने सम्मान से समझौता नहीं कर सकता। "जब मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया तब मेरा मानना था कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है। जहाँ की कमेटी के पदाधिकारी ही शोक संवेदना व्यक्त करने, उस हत्यारे के घर गए जो कि बेहद ही निंदनीय है। उससे मैं बहुत आहत हूं।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments