एक वाहन पर लदे तीन गोवंश के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
गड़वार (बलिया) स्थानीय पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक पिकअप वाहन पर लदे तीन गोवंश(बछड़ो)को बरामद कर लिया।वहीं दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल के निर्देशन में गुरुवार को वरिष्ठ उप निरीक्षक सरफराज खान अपने हमराहियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत शांति / सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर होकर पियरिया मोड़ गड़वार पर मौजूद थे तभी मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक पिक-अप पर गोवंश लाद करके तस्कर बिहार के रास्ते बंगाल भेजते है वहां गोवंश का वध होता है। उनके मांस को ऊँचे दामों पर बेचा जाता है जो छुट्टा सांड़ गोवंश को पकड़ करके पिकअप में लाद करके जनता व पुलिस से चोरी छिपे ले जाते हैं। वे तस्कर अभी जिगनी रेलवे फाटक होते हुए जाएंगे। यदि जल्द किया जाए तो पकड़े जा सकते है। उक्त सूचना पर तत्परता दिखाते हुए स्थानीय पुलिस टीम पियरिया से प्रस्थान कर जिगनी रेलवे समपार फाटक से पहले ही पुलिया के पास पहुंच कर सड़क से गुजर रहे वाहन को पुलिस कर्मियों ने संदेह के आधार पर पीछा कर रोक लिया। जांच पड़ताल में वाहन पर लदी तीन गोवंश बरामद हुई। पुलिस टीम ने मौके से दो पशु तस्कर सहतवार थाना क्षेत्र के कुसौरी खुर्द निवासी रविकांत चौहान व महराजपुर निवासी राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चालान कर दिया गया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई सरफराज खान के साथ हे.का.आशीष यादव,देवनाथ सिंह,कां. चन्द्रशेखर चौहान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments