Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सांसद द्वारा निकाली गई धन्यवाद यात्रा का सपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह किया जोरदार स्वागत

 


मनियर, बलिया। लोकसभा सलेमपुर से सांसद चुने जाने के बाद पहली बार बांसडीह विधानसभा में प्रवेश करते ही रमाशंकर राजभर उर्फ विद्यार्थी के आगमन पर शनिवार को धन्यवाद यात्रा निकाला गया जिसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं जगह-जगह अपने सांसद का गाजे बाजे के साथ जोरदार  स्वागत किया। इनका स्वागत का कार्यक्रम मनियर खेजुरी मोड़ से शुरू हुआ जो मनियर चांदू पाकड़ ,बस स्टैंड ,रामपुर ,रिगवन ढाला, मानिकपुर, मुड़ियारी, सुल्तानपुर, ताहीरपुर, पर्वतपुर, सारंगपुर, किर्तुपुर,खेंवसर ,रेंकहां ,चितविंसाव , कोलकला, महराजपुर, भोजछपरा व होते हुए रेवती तक पहुंचा ।इनका स्वागत मनियर चांदू पाकड़ में समाजिक न्याय मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया तो वही मननसोनी के जन्म दिन पर सांसद ने  केक काटा तो किसी कही बाबा साहेब भीमराव अंमबेडर के स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । स्वागत करने वालो में सपा के विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह, संकल्प सिह ,उपेंद्र पटेल ,पूर्व प्रधान कंचन यादव ,मनियर समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष रमाशंकर यादव, रामदेव यादव , ललन राजभर, मोहन राजभर ,चंदन राजभर ,पुरंजय शर्मा, दिनेश राजभर , जन्मेजय यादव ,अशोक गुप्ता, हरेंद्र सिंह, अवधेश यादव सोनू सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments