डिजिटल हस्ताक्षर के विरोध में शिक्षको ने दिखायी एकजुटता
मनियर, बलिया । डिजिटल उपस्थिति के विरोध में परिषदीय विधालय के आध्यापको ने दिखायी एकजुटता । ब्लॉक संसाधन केंद्र मनियर पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मनियर के अध्यापको द्वारा बैठक गयी जिसमें उपस्थित अध्यापको ने बैठक में डिजिटल उपस्थिति को लेकर विरोध की गई अध्यापको ने सरकार द्वारा जबरदस्ती डिजिटल उपस्थिती थोपे जाने को लेकर कडा़ विरोध किया । शिक्षको का विरोध है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारीयो और दुसरे कर्मचारियो को हर महिने के दूसरे शनिवार को ्अवकाश मिलता है , 14 सीएल ,31 अर्जित अवकाश दिये जाते है बावजुद उनकी डिजिटल उपस्थिती नही ली जाती है शिक्षको ने भी अवकाश कि मांग कि साथ ही राज्य कर्मचारी कि दर्जा कि मांग की । अध्यक्ष अजय सिह , मंत्री सतीश चन्द वर्मा, सुधीर कुमार ,मृतुंजय तिवारी , संजय यादव, कृष्ण विहारी शर्मा, वीरबहादुर वर्मा ,सत्यप्रकाश सिह ,जितेन्दर यादव ,आशुतष सिह तोमर आदि रहे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments