नौशाद आलम ने नगर पंचायत रेवती के अधिशासी अधिकारी का कार्यभार किया ग्रहण
रेवती (बलिया)। उत्तर प्रदेश शासन, नगर विकास विभाग द्वारा नगर पंचायत बैरिया के अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम को नगर पंचायत रेवती के अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है। जिसके क्रम में नगर पंचायत रेवती की अध्यक्ष जयश्री पाण्डेय द्वारा गुरुवार को अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम को नगर पंचायत रेवती के अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
श्री आलम द्वारा कार्यालय सभागार में उपस्थित सभी कर्मियों से उनका परिचय प्राप्त किया गया तथा नगर पंचायत की सफाई, जलकल आदि व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पाण्डेय, लिपिक राधेश्याम वर्मा, वसीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी, दीपक भारती, गणेश रावत आदि उपस्थित रहे।
पुनीत केशरी
No comments