जल स्तर में वृद्धि के साथ टीएस बंधा पर नदी का बढ़ा दबाव
रेवती (बलिया) । सरयू नदी का जलस्तर इस समय बढ़ाव पर है। चांदपुर में नदी खतरे के निशान 58 मीटर से 38 से मी ऊपर है। जिससे चलते बंधें के 63,64 किलो मीटर तथा डेनजर जोन दत्तहा तिलापुर में नदी का बंधें पर दबाव बना हुआ। नदी के बढ़ाव को देखते हुए बंधे के आसन्न खतरे को लेकर तटवर्ती ग्रामीण दहशत में हैं।
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अमृत लाल ने अवर अभियंता राजेश राव, राकेश कुमार के साथ डेन्जर ज़ोन दतहा से तिलापुर का निरीक्षण किया। कहा कि बंधे की सतत निगरानी की जा रही है। फ्लड फाईटिंग के लिए पर्याप्त मात्रा में बोल्डर व बालू भरी बोरी प्रधानमंत्री स्पर तथा 63,64 किलो मीटर के समीप रखी गई है। बंधा पूरी तरह से सुरक्षित है।
पुनीत केशरी
No comments