शिक्षा क्षेत्र रेवती में स्थाई खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति न होने से स्कूलों की मानिटरिंग प्रभावित
रेवती (बलिया) स्थानीय खण्ड शिक्षा कार्यालय में स्थायी खण्ड शिक्षा अधिकारी की तैनाती न होने से स्कूलो की मानिटरिंग के साथ ही अन्य कार्य प्रभावित हो रहे है। जूनियर हाईस्कूल के परिसर में, जूनियर हाईस्कूल स्कूल, प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहित खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय स्थित है।
बुधवार के दिन यह कार्यालय खुला था । दिन में 12 बजे ऊपर पंखा चल रहा था जबकि नीचे कर्मचारियों की कुर्सी खाली थी।
इस संबंध में प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह ने बताया कि मै इस समय जिले के चार्ज पर हूं। रेवती में बीआरसी केंद्र पर चार कर्मचारी कार्यरत हैं। इसमें से एक अवकाश पर हैं। शेष कर्मचारी कही अन्यत्र गए होंगे तो इसकी जानकारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
पुनीत केशरी
No comments