सपने में आई काली माई और ठीक हो गई माइग्रेन की बीमारी
बलिया। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के दिलदार नगर निवासी श्याम बाबू चौरसिया पुत्र श्रीनिवास चौरसिया को मेडिकल सांइस के अनुसार माइग्रेन और दिमागी नस में खराबी की समस्या थी। अपनी बीमारी के इलाज के वह गाजीपुर से लगायत बीएचयू और बनारस के बड़े-बड़े न्यूरो सर्जन से इलाज करा चुका था। छह माह दवा खाने के बाद भी जब उसे कोई राहत नहीं मिली तो उसने मां काली के दर पर हाजिरी लगाई और मां काली के पुजारी राम बदन भगत द्वारा दिए गए औषधियों से उसकी बीमारी महज एक सप्ताह में ठीक हो गई।
अपनी पीड़ा सुनाते हुए वह बताता है कि मैनें अपनी बीमारी के इलाज के लिए तमाम डाक्टरों से इलाज कराया। लेकिन मर्ज ठीक नहीं हो रहा था।अक्सर सिर में दर्द, चक्कर आना आदि समस्या से परेशान रहता था। बताया कि एक रात मेरे सपने में मां काली आई और मुझें पकड़ी धाम स्थित काली मंदिर में जाने का कहा। इसके बाद मैनें अपनी बहन के साथ अगले शनिवार को मां के दरबार में हाजिरी लगाई, जहां पुजारी रामबदन भगत ने फकियां, गोली और तेल दिया। जिसके सेवन से मेरी बीमारी ठीक हो गई।
डेस्क
No comments