पुजारी ने दी औषधियां तो ठीक हुई लाइलाज बीमारी
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के पियरौंटा गांव निवासी सोमनाथ उपाध्याय को पैदल चलने पर चक्कर आना और हाथ पैर ठीक काम नहीं कर रहा था। इसके उपचार के लिए उसने कई डाक्टरों से उपचार कराया, लेकिन राहत नहीं मिली। वह अपने जीवन से निराश हो गया था। जब उसे कोई राहत नहीं मिली तो उसके एक करीबी ने उसे मां काली के दर पर हाजिरी लगाने और मां काली के पुजारी राम बदन भगत से अपनी फरियाद लगाने की सलाह दी। इसके बाद सोमनाथ अपने परिजनों के साथ मां काली के दर पर पहुंचा और मां के दर पर मत्था टेकने के साथ ही पुजारी से अपनी पीड़ा बताई। इसके बाद पुजारी रामबदन भगत ने द्वारा दिए गए औषधियों से उसकी बीमारी महज एक सप्ताह में ठीक हो गई।
अपनी पीड़ा सुनाते हुए वह बताता है कि मैनें अपनी बीमारी के इलाज के लिए तमाम डाक्टरों से इलाज कराया। लेकिन मर्ज ठीक नहीं हो रहा था। इसके बाद मैनें मां के दरबार में हाजिरी लगाई, जहां पुजारी रामबदन भगत ने फकियां, गोली और तेल दिया। जिसके सेवन से मेरी बीमारी ठीक हो गई।
डेस्क
No comments