पुलिस का धौंस दिखाकर घन उगाही करने वाले दो अभियुक्तो को पुलिस ने चलान किया
मनियर, बलिया । पुलिस का धौंस दिखाकर धन उगाही करने वाले दो अभियुक्तो को मनियर पुलिस ने मुखबीर कि सुचना पर गुरूवार को बहेरा पार नाले के पास खण्डहर आई टी आई के पास से अभियुक्त गंगापुर निवासी अभिषेक कुमार सिह व मन्नु यादव को गिरफ्तार कर थाने लायी व उनके पास से एक अदद चाकु व 500रु नगद बरामद कर न्यालय चालान भेज दिया ।पुलिस के अनुसार वादी खेजुरी थाना क्षेत्र के सोनपुरवा निवासी अमित विन्द पुत्र रामजन्म विन्द ने मनियर थाने पर तहरीर देकर गुहार लगाया था कि मंगलवार को मै मनियर थाना क्षेत्र के रीगवन में ससुराल आया था बुधववार को मै देवापुर गेट के पास मोबाईल बनवाने गया था वहां पर सादे भेस में अभिषेक सिह व मन्नु यादव मिले कहे कि मै सिपाही हुँ तुम गलत धन्धा करते हो 2500सौ रू दो नही तो जान से मार देगें । अपराधियो के भय वस मैने गंगापुर सीएसपी से 2500रू ० निकालकर दिया वादी अमित कुमार विन्द कि तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की खोज बीन कर रही थी पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनो आरोपियो ने बताया कि दो हजार रूपया खर्च होगया है शेष 500रू बचे है । पुलिस ने गिरफ्तार आरोपिया को संबन्धित धारा मे चलान कर दिया गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ०नि० मनीष कुमार वरुण का० बृजेश कुमार का० संजय कुशवाहा रहे ।इस संबन्ध मे पुछे जाने पर रतनेश कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस के नाम पर पैसा वसुलने वाले दो अभियुक्तो को गिरफ्तार जेल भेजा गया है ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments