श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के 12 वें दिन आयोजित छठिहार में बाल गोपाल सहित हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
रेवती(बलिया)। नगर के बड़ी बाजार पोखरा स्थित शिवाला पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के 12 वें दिन आयोजित छठिहार में बाल गोपाल सहित हजारों लोगों ने भोजन व प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण को भोग लगाने से शुरू हुआ। शुक्रवार को सायं से देर रात तक आयोजित छठिहार में नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, कलयुगी पांडेय, गोलू पटेल,सतीश गुप्ता, अजय केशरी,दहारी यादव आदि की सहभागिता रही।
पुनीत केशरी
No comments