पुजारी की सलाह पर खाया जलकुंभी का फल, दूर हुईं कैंसर की बीमारी
बलिया। बिहार के गोपालगंज जिला निवासी देवांति देवी पति काशी रावत के बेटे को छाती में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो गई और मेडिकल साइंस से उसे राहत नहीं मिली तो थक हार कर उसने मां काली के दरबार में मत्था टेका और पुजारी रामबदन भगत की मदद से मुश्किलों से छुटकारा पाया।
देवांती बताती है कि उसके बेटे को 4 वर्ष पूर्व छाती में कैंसर हो गया था। जिसका इलाज उसने पटना के बड़े अस्पताल में कराया। लगातार 4 साल उपचार के उपरांत भी उसे जब कोई राहत नहीं मिली तो वह निराश होकर पकड़ी धाम स्थित मां काली के दरबार में पहुंची और पुजारी राम बदन भगत द्वारा दी गई जड़ी और जलकुंभी के फल का 40 दिनों तक सेवन कर उसका बेटा कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात देने के साथ ही पूर्णतया ठीक हो गया है। इसकी तस्दीक पीड़ित ने स्वयं किया और इसे मां काली का आशिर्वाद बताया।
डेस्क
No comments