Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अवैध शराब बनाने व बेचने वाले कि खैर नहीं, पुलिस ने जानकारी देने की की अपील

 


मनियर, बलिया । पुलिस शराब माफियाओं के कमर तोड़ने की जहां प्रयास कर रही है ।वहीं लोगों को भी जागरूक कर  शराब बनाने वाले की सूचना देने की अपील कर रही है। मनियर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार दुबे द्वारा गुरूवार कि देर शाम दियरा टु०न० 2 और 1 में खुली बैठक कराकर लोगों को शराब बनाने वाले के विरुद्ध जानकारी देने का अपील किया जा रहा है और यह भी कहा जा रहा है कि आप लोग शराब बनाने वालों की एवं बेचने वालों की हमें सूचना दें। आपकी सूचना को गोपनीय रखा जाएगा ।थाना प्रभारी ने अपना मोबाइल नंबर भी ग्रामीणों को उपलब्ध कराया। इसी क्रम में थानाध्यक्ष द्वारा मनियर थाना क्षेत्र के मनियर दियारा टुकड़ा नंबर एक व टुकड़ा नंबर 2 के गांव वालों व प्रमुख व्यक्तियों के मध्य मीटिंग करके शराब बनाने व शराब बेचने वालों की जानकारी देने की अपील किया गया। थाना अध्यक्ष ने अपना मोबाइल नंबर देकर इन नंबरों पर शराब बनाने व बेचने वालों की जानकारी देने को कहा।इनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। ग्रामीण भी हाथ उठाकर पुलिस की इस कार्रवाई का समर्थन किया तथा कहा थी पुलिस का यह कार्य सराहनीय है हम लोगों द्वारा शराब बनाने वालों के विरुद्ध आपको जानकारी देंगे। इसके पूर्व थाना प्रभारी ने मनियर थाना क्षेत्र के ककरघट्टा गांव में राम जानकी मंदिर पर भी ग्रामीणों की मीटिंग की थी। पुलिस ने बड़े पैमाने पर शराब की भट्ठियों पर तोड़-फाड़ किया था एवं इसमें संलिप्त लोगों को जेल भी भेजा।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments