रतसर सीएचसी पर शनिवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन,मानसिक बीमारी सहित मरीजों की होगी काउंसिलिंग
रतसर (बलिया) स्थानीय सीएचसी पर शनिवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 21सितम्बर दिन शनिवार को आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में अवसाद,नशा,नींद की समस्याएं, डिप्रेशन से पीड़ित मरीजों को मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा। सीएचसी अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि शिविर में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं वाले मरीजों की कांउसिलिंग की जाएगी।साथ ही उन्हें आवश्यक दवा भी प्रदान की जाएगी। शिविर में डिप्रेशन,अवसाद, नशा छोड़ने और नींद न आने की समस्याओं से ग्रस्त मरीजों की काउंसिलिंग की जाएगी। बीपीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि मनोबैज्ञानिक डाक्टर द्वारा एग्जाम को लेकर तनाव में रहने वाले छात्र-छात्राओं की भी इस शिविर में विशेष काउंसिलिंग की जाएगी।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments