निर्भय नारायण सिंह (IRTS) रेल मंत्रालय ने बैरिया में बाढ़ पीड़ितो को वितरित करवाएं राहत सामग्री
बलिया : बैरिया विधानसभा के अंतर्गत सरयू नदी और गंगा नदी के भीषण प्रकोप के कारण दर्जनों गाँव प्रभावित हो गये। निर्भय नारायण सिंह IRTS रेल मंत्रालय को पता चला तब उन्होंने अपनी टीम भेजकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया। राहत सामग्री में खाने पीने के समान सहित मच्छरों से बचाव के लिए दवा और मोमबत्ती वितरित करवाया गया।निर्भय नारायण सिंह जी से दूरभाष से बात के क्रम में उनके द्वारा कहा गया की इस विपदा की घड़ी में हम सब अपने क्षेत्र के लोगो साथ है ।उनके द्वारा बताया गया की मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और राहत सामग्री के आग्रह किया गया है।
इसकी स्थाई निवारण होनी चाहिये इससे दर्जनों गाँव प्रभावित हो गये। गरडिया,भुआल छपरा,नवरंगा,चांददियर समेत अन्य गाँव।
राहत सामग्री वितरण कार्य मे उपस्थित-अभिषेक सिंह, सचिन सिंह,सोनू गुप्ता,अर्जुन साह,शैलेश मिश्रा,अमित यादव,ओमप्रकाश सिंह ,छोटू कुमार,पिंटू चौधरी आदि सहयोगी उपस्थिति रहे।
विभागिय कार्य के कारण बस निर्भय नारायण सिंह (IRTS) नही पहुँच पाये। लेकिन उनके सदस्य वहाँ उपस्थित रहे और हर समय का खबर उनके पास उपबल्ध करा रहे । निर्भय नारायण सिंह ने कहा मेरी टीम पीड़ितो से बातचित कर रही है और जहाँ तक सहियोग की जरूरत पड़ रही है हर सम्भव प्रयाश किया जा रहा है ।
By- Dhiraj Singh
No comments