Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में पिता को खाना देने जा रहा बाढ़ पीड़ित की बाढ़ के पानी मे डूबने से मौत

 



बलिया : सरयू नदी के बाढ़ के पानी मे डूबने से बाढ़ पीड़ित विनोद यादव (35) पुत्र रामाशंकर यादव निवासी यादव नगर प्लॉट चाँददीयर की मौत शनिवार की देर रात उस समय हो गई जब रेलवे लाइन के किनारे मवेशियों को लेकर ठीके पिता को नाव नही उपलब्ध होने के कारण बाढ़ के पानी मे पैदल चलकर खाना पहुचाने जा रहा था। मृतक का शव रविवार की सुबह गांव से कुछ दूरी पर बाढ़ के पानी मे उतराता मिला। मौके पर पहुँची चाँददीयर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से विनोद के शव को बाढ़ के पानी से निकलवा कर पंचनामा तैयार कराकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। 

ग्रामीणों ने बताया कि खरीफ की फसल बाढ़ में बरबाद हो जाने के कारण पशु चारा पर संकट उत्पन्न हो गया है। सरकार की तरफ से चारा की व्यवस्था नही होने के कारण लोग अपने मवेशियों को लेकर रेलवे लाइन के किनारे शरण लिए हुए है। दिन में मवेशियों को घुमाफिरा कर चराते है रात में गांव के निकट रेलवे लाइन के निकट बांधकर वही रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ में डूबे होने के बावजूद ग्रामीण अपने छतों पर रह रहे हैं घर से खाना लेकर पानी मे पैदल विनोद यादव रेलवे लाइन के किनारे जा रहा था कि गाँव के उत्तर गहरे पानी मे डूब गया।

चौकी इंचार्ज चाँददीयर सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेजा जा रहा है।




By- Dhiraj Singh

No comments