60 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
रेवती (बलिया)। मंगलवार के दिन रेवती बैरिया मार्ग पर एस आई आशुतोष मद्धेशिया के साथ पुलिस गश्ती में निकले वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ला ने मुखबीर की सूचना पर एक भट्टे के समीप स्थित तालाब के पास औचक छापामारी कर कन्हैया निवासी कस्बा रेवती व धीरज पासवान निवासी गांव भाखर को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से अलग अलग जर्किन में रखा 60 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दोनों का चालान न्यायालय कर दिया गया।
पुनीत केशरी
No comments