9 अक्टूबर सप्तमी को रेवती में खुलेगा मां दुर्गा के पट
रेवती (बलिया)। शारदीय नवरात्र के अवसर पर नगर के विभिन्न पांडालों में 9 अक्टूबर, बुधवार को सुबह मां दुर्गा के पट/ मुख खोलें जाएंगे। इसके लिए कमेटी के सदस्य पांडालों को सजाने के कार्य में जोर शोर से लग गए हैं। प्रतिमाओं को तैयार करने वाले कारीगरों के कैम्पस से विभिन्न समितियों के कार्यकर्ता एक एक कर गाजा बाजा के साथ स्थापना हेतू मां दुर्गा की प्रतिमाएं अपने, अपने पांडाल में ले जा रहें हैं। जय मां दुर्गा पूजा समिति बड़ी बाजार पोखरा मूर्ति नंबर एक के सदस्य सतीश गुप्ता ने बताया कि पष्ठी को मंगलवार की रात 10 बजे से सप्तमी बुधवार को सुबह 9 बजे तक मां दुर्गा व अन्य देवी देवताओं के पट/ मुख खुलने का मुहूर्त होने से अधिकांश प्रतिमाओं को बुधवार की सुबह ही प्राण प्रतिष्ठा के साथ पट खोले जाएंगे।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments