खाद के लिए साधन सहकारी समिति पर किसानों का हंगामा
रेवती (बलिया) यूरिया व डाई की किल्लत को लेकर इस समय किसान काफ़ी परेशान हैं। समिति पर यूरिया 1370 रुपए प्रति बोरी तथा मार्केट में 1450 से 1500 सौ रूपए प्रति बोरी ब्लैक में बिक रहा है।
साधन सहकारी समिति रेवती पर डाई/खाद आने की भनक लगते ही शुक्रवार को सुबह से किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ के दबाव को देखते सचिव रघुबीर यादव ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस कांस्टेबल की मौजूदगी में किसानों का घंटो हंगामा जारी रहा। बाद में थाना के एसआई रामसुभग यादव व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला ने किसानों व सचिव से अलग-अलग वार्ता किया। सचिव ने बताया कि रेवती व भोपालपुर दो समितियों का 500,500 कुल 1000 डाई उपलब्ध हुआ है। रेवती व भोपालपुर गांव के अलावा कुछ अन्य गांवों के किसानों के आने से संख्या को देखते हुए डाई का वितरण करना संभव नही हो पा रहा है। पुलिस की मौजूदगी में लाईन में लगे प्रत्येक किसान को आधार कार्ड पर तीन बोरी डाई व एक बोतल नैनों यूरिया दिया जाना शुरू होते मामला शांत हो गया।
पुनीत केशरी
No comments