बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत गोष्ठी व रैली निकाली गई
मनियर, बलिया । प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर के तत्वाधान में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत विद्यालय प्रांगण से एक रैली निकाली गई जो विद्यालय से होते हुए मनियर बस स्टैंड पर पहुंची और वहां से पुनः वापस विद्यालय आ गई। विद्यालय में बच्चे विभिन्न प्रकार के नारे लगा रहे थे जैसे बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे ?बेटा बेटी एक समान, यह तो है आपकी शान आदि।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि लोकपाल मनरेगा ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश धन्नजय राय व थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके पूर्व विद्यालय परिसर में ही एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि धनंजय राय ने कहा कि विद्यालय में किसी प्रकार की भेदभाव बेटे बेटियों में विद्यालय के अध्यापक नहीं करते। कभी ऐसे नहीं कहा कि बेटा भाषण देगा बेटी भाषण नहीं देगी। समाज में अभिभावक की मानसिकता पर भी वह प्रकाश डाले । कहा कि कोई अतिथि आ जाय तो चाय बनाने के लिए घर के लोग बेटे को नहीं बल्कि बेटी को ही कहते हैं। जबकि दोनों बराबर थके होते हैं। थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दुबे ने 112, 1090,1098 आदि नंबरों के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा कहा कि अगर बालिकाओं के साथ किसी प्रकार का ह्रासमेंट होता है तो इन नंबरों पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकती हैं ।पुलिस उनकी तत्काल मदद करती है । बालिका की पहचान गोपनीय रखा जाता है।इसके अतिरिक्त अगर बालिकाओं के साथ रास्ते में आते जाते समय या विद्यालय में भी कोई बच्चा शरारत करता है या छेड़ता है तो उसे वह दबाये नहीं ।निर्भीक होकर अपनी महिला अध्यापिका से बताएं,अपने अध्यापकों की बताएं ।अगर छुपाती हैं तो अपराधी और अपराध करने के लिए उत्सुक होते हैं। इस मौके पर कक्षा 8 की छात्रा काजल यादव एवं खुशी सिंह ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।काजल एवं प्राची ने बेटी बचाओ अभियान की कविता सुनाया ।सभी अध्यापकों ने अतिथियों का माल्यार्पण किया। विद्यालय के अध्यापक चंद्रमा मिश्रा, इंदु मिश्रा ,देवेंद्र वर्मा ,अजीत सिंह, निलेश प्रसाद सहित आदि लोग रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह ने किया एवं विद्यालय के प्रबंधक पराशर मुनि पाल ने सबको अभार व्यक्त किया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments