अ०भा० खे०ग्रा०म० के अवाहन पर मनियर ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतो पर दिया धरना
मनियर, बलिया । राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के आह्वान पर 1 अक्टूबर को मनियर ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायत भवनों पर धरना दिया गया। जिसमें ग्राम सभा अजऊर,जिगिड़सर,चोरकैंड, सरवार ककरघट्टी,महथापार, मनियर दियरा टुकड़ा नंबर 2, सहित जिले के भी गांवों में धरना दिया गया।अजऊर पंचायत भवन पर हो रहे धरना को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय पार्षद बशिष्ठ राजभर ने कहा कि गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर मजदूर संगठन ने पूरे देश में कार्यक्रम करने कि निर्णय लिया था । ग्रांम पंचायत लूट का अड्डा बना हुआ है ।इस लूट के खिलाफ जनता को खड़ा होकर लड़ने की जरूरत है। मनरेगा में गरीबों को काम नहीं मिल रहा है।राशन कार्ड के KYC के नाम पर गरीबों को कार्ड व यूनिट से वंचित किया जा रहा है,सहारा ने गरीबों का पैसा लूट लिया है। बिजली विभाग में लूट व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।गांव में ढेर सारे गरीबों को बृद्धा, विधवा पेंशन नही मिल रहा है।2022 तक सभी गरीबों को आवास व शौचालय देने का दावा सरकार का फेल है ।आज भी ढेर सारे ग़रीब आवास से वंचित हैं।इसी दौरान जिगिड़सर पंचायत भवन पर भाकपा-माले के ब्लाक सचिव राधेश्याम चौहान,सरवार ककरघट्टी के पंचायत भवन पर ऐपवा नेता रेखा पासवान, मुन्नी सिंह,चोरकैंड पंचायत भवन पर अशोक राम,महथापार में राजेश बर्मा और मनियर टुकड़ा नंबर दो पंचायत भवन पर लीलावती देवी आदि नेताओं ने पंचायत भवनों पर धरना दिया। धरना सभा में संबंधित ग्राम सचिवों के माध्यम से बी डी ओ मनियर को ज्ञापन दिया गया ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments