अष्टमी के दिन बड़ी संख्या में लोगों ने पूजा पांडालों में किया मां दुर्गा का दर्शन पूजन
रेवती (बलिया)। शारदीय नवरात्र के अवसर पर नगर में आयोजित चार दिवसीय दशहरा मेला दूसरे दिन अष्टमी को बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न पूजा पांडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का दर्शन पूजन किया। साउंड बाक्स व लाउडस्पीकर से बजने वाले भकि गीतों से पूरा नगर मां दूर्गा की भक्ति में डूब सा गया प्रतीक होता है। मीना बाजार में लगे मिष्ठान, परचून,श्रींगार, खिलौने के दुकानों में खरीद, बिक्री से मेले में चहल पहल बढ़ गई है। क्षेत्र के गायघाट स्थित मां पचरूखा देवी,सोभनापुर गांव में सोभनथही माता तथा नगर के भटवलिया में मां काली मंदिर में षष्टी व अष्टमी को महिलाओं की सर्वाधिक भीड़ रही।
No comments