शतचंडी महायज्ञ से घर आ रही युवती को मनबढ़ युवकों ने पीटा, युवती के चीखने चिल्लाने पर बचाने पहुंचे उसके दादा और चाचा से भी मारपीट, महिलाओं में भय व्याप्त
बलिया । बाबा धाम शुभनथहीं में आयोजित शतचंडी महायज्ञ के आरती में भाग लेकर अपने घर आ रही युवती को मनबढ़ युवकों ने रास्ते में मारपीट कर किया घायल। युवती के चीखने चिल्लाने पर बचाने पहुंचे उसके दादा और चाचा को भी मारपीट कर युवकों ने घायल कर दिया। घटना रविवार की देर शाम बैरिया थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव की है। मनीषा यादव पुत्री राजेश यादव निवासी चांदपुर, बाबाधाम शुभनथहीं में आयोजित शतचंडी महायज्ञ में संध्याकालीन आरती में भाग लेने अपने सहेलियों के साथ गई थी। वहां से लौटते समय गांव के ही वकील यादव, मुन्ना यादव, मनीष यादव, अभय वर्मा उर्फ भोलू युवती को मारने पीटने लगे। युवती के चीखने चिल्लाने पर उसे बचाने के लिए उसके दादा लक्ष्मण यादव और चाचा दिनेश यादव पहुंचे। उन्हें भी उक्त युवकों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवती के तहरीर पर बैरिया पुलिस ने चारो मनबढ़ युवको के विरुद्ध संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। इस तरह की घटना से महिलाओं में भय व्याप्त है।
By- Dhiraj Singh
No comments