द होराइजन स्कूल : जयंती पर याद किए गए महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री
गड़वार (बलिया) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को द होराइजन स्कूल में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एस. सिंह द्वारा विद्यालय में झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी के विचारों पर हमें चलना चाहिए तथा अहिंसा का पालन करना चाहिए गांधी जी ऐसे शख्स थे जो उनको पूरी दुनियां जानती थी और राष्ट्रपिता के नाम से जाने जाते थे। खेल प्रशिक्षक एल.बी.रावत ने दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रनिर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया तथा उनके संपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर सत्मार्ग के रास्ते चलने की अपील की। इस कार्यक्रम मे सभी बालक बालिकाएं तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments