महिला उत्पीड़न की घटना/प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल जांच कराकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया जाय-सदस्य,उ0प्र0 राज्य महिला आयोग
बलिया : सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग सुनीता श्रीवास्तव ने गुरुवार को गेस्ट हाउस लोनिवि,कुंवर सिंह चौराहा में महिला जनसुनवाई की।
सदस्य ने जनसुनवाई के दौरान सभी अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशानुरूप उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, महिला उत्पीड़न की रोकथाम तथा पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न की घटना/प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल जांच कराकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।
सदस्य ने पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को प्रकरण की जांच कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी स्तर पर लापवाही न बरती जाय।
महिला जनसुनवाई में पीड़ित महिलाओं ने सदस्य को प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या से अवगत कराया। जनसुनवाई में अधितर मामले दहेज, भूमि विवाद तथा घरेलू हिंसा आदि से संबंधित थी।
By- Dhiraj Singh
 
 


 

 
 
 
 
 
 
 
No comments