थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह व एसआई लालमणि के अन्यत्र स्थानांतरण पर उन्हें दी गई सम्मान विदाई
रेवती (बलिया) । स्थानीय थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह के चितबड़ागांव तथा एस आई लालमणि के पकड़ी थाना स्थानांतरित होने पर थाना परिसर में आयोजित समारोह में पुलिस सहकर्मियों व प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा माल्यार्पण व गिफ्ट के साथ सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।
अपने संबोधन में थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि 16 महिने के कार्यकाल में हरेक पीड़ित को न्याय व उनकी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया। इसमें थाना क्षेत्र के लोगों का मुझे भरपूर सहयोग मिला। बावजूद मेरे से कही कुछ चूक हुई हो तो इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। इसके पूर्व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने निवर्तमान थानाध्यक्ष के कार्यकाल में जन सहयोग से हुए थाना के काया कल्प की प्रशंसा की। कहा कि इसका लाभ यहां आने वाले अन्य सहकर्मियों को मिलेगा। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ला, राम सकल यादव, अनिल सिंह,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजकिशोर यादव, पूर्व सभासद अनिल केशरी,समाजसेवी कलयुगी पांडेय,रवि उपाध्याय, चंदन सिंह,शमीम अहमद आदि मौजूद रहे। निवर्तमान थानाध्यक्ष की जगह चितबड़ागांव थाना से प्रशान्त चौधरी को रेवती थानाध्यक्ष बनाया गया है।
पुनीत केशरी
No comments