Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यूपी बोर्ड परीक्षा पारदर्शी, शुचितापूर्ण, नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीकों से संपन्न कराई जाय : डीएम

 




कोई भी व्यक्ति गलत गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 के अंतर्गत की जाएगी कार्यवाही


बलिया : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सोमवार को गंगा बहुउद्देशीय सभागार में यू0पी0 बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए जोनल/सेक्टर/ स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक/वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की।

          जिलाधिकारी ने जोनल/सेक्टर/ स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक/वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों को उनके कार्यों/दायित्वों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सौंपे गए कार्यों/दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक किया जाय। शासनादेश एवं सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए यूपी बोर्ड परीक्षा पारदर्शी, शुचितापूर्ण, नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीकों से संपन्न कराई जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग पर रोक लगाए जाने के संबंध में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 लागू की गई है, जिसमें बहुत ही कड़े प्रावधान किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति गलत गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। सी.सी.टी.वी. के माध्यम से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी परीक्षार्थी प्रतिबंधित सामाग्री परीक्षा कक्ष में लेकर न जाने पाए।

          पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा नकल विहीन, शुचितापूर्ण, पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न कराई जाय। सभी लोग अपने कार्यों/ दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करें। उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 लागू हैं, जिसमें कड़े प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की आवश्यकता होने पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक या उन्हें अवगत कराए। 

              बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित यू.पी. बोर्ड परीक्षा दिनांक 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। जनपद में कुल 163 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन, शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए 07 जोनल मजिस्ट्रेट,  25 सेक्टर मजिस्ट्रेट,  163 स्टेटिक मजिस्ट्रेट,  163 केंद्र व्यवस्थापक एवं 163 वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ 06 सचल दल टीमों का भी गठन किया गया है। 

      जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि हाईस्कूल की परीक्षा में कुल- 59665 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें 32596 बालक एवं 27069 बालिकाएं शामिल हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल- 67092 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें 39379 बालक एवं 27713 बालिकाएं सम्मिलित हैं।

            बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी श्यामकांत, उप जिलाधिकारी सदर आत्रेय मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।



By- Dhiraj Singh

No comments