बलिया में किशोरी को ले भागा किशोर, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण व पॉस्को एक्ट का मुकदमा
बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के एक कस्बा निवासी हजाम जाति का किशोर एक अल्पसंख्यक समुदाय के किशोरी को फरार हो जाने मामले में दोकटी पुलिस ने अपहरण व पाक्सो एक्ट का मुकदमा शनिवार को पंजीकृत किया है।
प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह ने बताया कि किशोरी को भगाने वाला किशोर हाईस्कूल का परीक्षार्थी है और दोनों नाबालिग है। दोनों को बरामद करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।
By- Dhiraj Singh
.jpeg)

No comments