पुलिस ने पकड़ी 1.12 करोड़ की अवैध शराब, ट्रक चालक गिरफ्तार
चंदौली : अलीनगर पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने रविवार को संयुक्त कार्रवाई में एनएच-19 पर सिंहीताली पुल के पास एक ट्रक से 6399 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत 1.12 करोड़ रुपये है। इस दौरान ट्रक चालक सुखदेव सिंह (निवासी चम्बा खुर्द, तरनतारन, पंजाब) को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के मार्गदर्शन में स्वाट प्रभारी आशीष मिश्रा और अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा की टीम ने बिहार मद्य निषेध इकाई की सूचना पर चेकिंग के दौरान ट्रक को रोका। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।ट्रक की तलाशी में 100 बोरियों में वॉल पुट्टी की आड़ में 720 पेटियों में 6399 लीटर अंग्रेजी शराब मिली, जिस पर “फोर सेल इन पंजाब ओनली” अंकित था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पंजाब से सस्ते दामों में शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता था, जहां शराबबंदी लागू है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
By- Dhiraj Singh
No comments