जयप्रकाश नगर चौकी इंचार्ज अवधेश प्रसाद का इलाज के दौरान मौत, पुलिस कर्मियों में शोक की लहर
बलिया : बैरिया थाना अंतर्गत जयप्रकाश नगर पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज अवधेश प्रसाद (40) का असामयिक निधन बुधवार की सुबह हो गया।
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया की चौकी इंचार्ज अवधेश प्रसाद चंदौली जनपद के नवगढ़ क्षेत्र के मूल निवासी थे वह मकान बनाकर वाराणसी में परिवार के साथ रहते थे 3 दिन पूर्व छुट्टी पर वाराणसी अपने घर गए हुए थे जहां पेट में दर्द होने पर उन्हें परिजनों ने एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया। तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उन्हें नई दिल्ली के वेदांता हॉस्पिटल को रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर बैरिया पुलिस ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
By- Dhiraj Singh
No comments