डायल यूपी 112 पर झूठी काल करने का आरोपित गिरफ्तार
रेवती (बलिया) डायल 112 यूपी पर एक सप्ताह में 170 बार झूठी काल करने वाले मनीश राय निवासी गांव हथौच थाना खेजुरी,हाल पता गंगा पांडेय के टोला को गिरफ्तार कर 170/120/135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गंगा पांडेय के टोला में इसकी ससुराल है। पत्नी व ससुराल पक्ष से मतभेद के चलते झूठी काल कर रहा था। शिकायत मिलने पर उप निरीक्षक कपिल देव व कांस्टेबल जयचंद द्वारा उसको गिरफ्तार किया गया।
पुनीत केशरी
No comments