Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डायल यूपी 112 पर झूठी काल करने का आरोपित गिरफ्तार




रेवती (बलिया) डायल 112 यूपी पर एक सप्ताह में 170 बार झूठी काल करने वाले मनीश राय निवासी गांव हथौच थाना खेजुरी,हाल पता गंगा पांडेय के टोला को गिरफ्तार कर 170/120/135  बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई। 

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गंगा पांडेय के टोला में इसकी ससुराल है। पत्नी व ससुराल पक्ष से मतभेद के चलते झूठी काल कर रहा था। शिकायत मिलने पर उप निरीक्षक कपिल देव व कांस्टेबल जयचंद द्वारा उसको गिरफ्तार किया गया।



पुनीत केशरी

No comments