गो तस्करी के लिए ले जा रहे महिन्द्रा वैन से छः जीवित व एक मृत बछड़ा बरामद, पुलिस कार्रवाई में जुटी
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना पुलिस ने बुधवार को एक महिन्द्रा वैन से छ:जिन्दा बछड़े एवं एक मृत बछड़े को बरामद किया। वहीं दो अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। थाना प्रभारी राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार को उप निरीक्षक राम कुमार यादव हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक वैन पर गोवंश लादकर तश्कर त्रिकालपुर गांव के आगे खड़ीचा मार्ग पर खड़े है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर गए, तो देखा कि एक सफेद रंग की महिन्द्रा वैन खड़ी है। जिसके अन्दर 6 जीवित बछड़े एवं एक मृत बछड़ा बंधा हुआ था। वहीं चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस बछड़ों सहित वाहन को थाने लेकर चली आई। वहीं बरामदगी के आधार पर अज्ञात वाहन चालक व फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी वाहन स्वामी सत्येन्द्र कुमार खरवार पर संबन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाई में जुटी है। बरामद करने वाली टीम में एसआई रामकुमार यादव के साथ हेड कांस्टेबल मुसाफिर राम व कांस्टेबल राजकुमार कश्यप शामिल रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments