बैरिया में दो दुकानों से लाखों रुपये की चोरी, दहशत
बलिया। बैरिया कस्बे के देवराज ब्रह्म मोड़ पर स्थित दो अलग अलग दुकानों से गुरुवार की देर रात चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद व 15 हजार से अधिक के समान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई हैं। दोकटी थाना क्षेत्र के गड़ेरिया निवासी पीड़ित सुजीत कुमार मिश्र की देवराज ब्रह्म मोड़ पर राजेश सिंह के मकान में कोरियर सैडो फैक्स टेक्नोलॉजी लि0 का ऑफिस हैं। वे ऑफिस को बंद कर प्रत्येक दिन की भांति अपने घर चले गये थे। गुरुवार की देर रात चोरों ने ऑफिस से 71733 रुपये नकद व कैमरे का डीवीआर व लगभग सात से 10 हजार रुपये का पार्सल चुरा ले गये। वहीं उक्त ऑफिस के बगल में स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के निरुपुर निवासी राजेश कुमार तिवारी के कैंटीन की दुकान है जहां से चोरों ने 70 हजार रुपये नकद व लगभग 5 हजार रुपये के काजू किसमिस व अखरोट आदि का पैकेट चोरी कर ले गये। पीड़ित ने अपने तहरीर में कहा है कि शुक्रवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुचा तो घटना की जानकारी हुई। उक्त के संदर्भ में एसएचओ बैरिया मूलचंद चौरसिया ने बताया कि मामले में पीड़ित से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं ।
By- Dhiraj Singh
No comments