बीच सड़क पर जाम लगाकर गिट्टी उतार रहे ट्रक को पुलिस ने किया सीज
मनियर, बलिया । बीच सड़क पर ट्रक खड़ा करके बजरी (गिट्टी) उतरना ट्रक चालक को महंगा पड़ा। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर सीज की कार्रवाई की।थाना क्षेत्र के मनियर बड़ा गांव मार्ग पर बजरी लदा ट्रक रोड जाम करके गिट्टी उतार रहा था जिससे रास्ता अवरोध हो गया था ।आने जाने वाले लोगों को परेशानी को सामना करना पड़ रहा था ।लोगों की शिकायत पर मनियर पुलिस मौके पर पहुंची तथा ट्रक को लेकर मनियर थाने लाई। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक ने बताया कि ट्रक को सीज कर दिया गया है । उक्त ट्रक बड़ा गांव जाने वाले मार्ग पर रोड जाम किया था जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। बीच सड़क पर ट्रक लगाकर ड्राइवर बजरी गिट्टी उतार रहा था जिससे रास्ता अवरोध हो गया था।आवागमन बाधित हो गया था।
मनु तिवारी


No comments